चींटी पर हिंदी निबंध | 10 lines on Ant in Hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम चींटी इस विषय पर हिंदी निबंध जानेंगे। चींटी को कौन नहीं जानता? वह धरती पर सब जगह पाई जाती है। सैकड़ों-हजारों चीटियाँ एकसाथ रहती हैं।
चींटी लाल या काले रंग की होती है। कुछ चींटियाँ बहुत छोटी होती हैं, कुछ का आकार बड़ा होता है। चींटी के छह पैर होते हैं।
चींटियाँ बिल में रहती हैं। बिल में चींटियों की पूरी बस्ती होती है। चींटियों के हर समूह में उनकी एक रानी होती है। सभी चींटियाँ रानी की आज्ञा का पालन करती हैं।
चीटियों को मीठी चीजें बहुत पसंद हैं। वे शक्कर या अन्न का दाना ले जाती हैं। चींटियाँ हमेशा भविष्य के लिए आहार का संग्रह करने के काम में लगी रहती हैं। चींटियों से हमें मिल-जुलकर प्रेम से रहने की सीख मिलती है। दोस्तों ये निबंध आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताइए ।