यदि मेरे पंख होते तो हिंदी निबंध | 10 lines on Essay on If I had Wings in Hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम यदि मेरे पंख होते तो इस विषय पर हिंदी निबंध जानेंगे। पक्षियों का जीवन कितना सुंदर होता है! जहाँ चाहा, वहाँ झट से उड़कर पहुँच गए। कितना अच्छा होता यदि भगवान ने मुझे भी पंख दिए होते!
यदि मेरे पंख होते तो मैं भी पक्षियों की तरह आसमान में दूर-दूर तक उड़ता। उड़कर पेड़ों पर पहुँच जाता और मनचाहे फल खाता। आम के दिनों में तो सचमुच मजा आ जाता। डाल पर बैठकर पके-पके स्वादिष्ट आम खाने को मिलते।
पंख होने पर मुझे पाठशाला जाने के लिए बस की जरूरत न पड़ती। मैं साइकिल लाने के लिए पिताजी से जिद भी न करता। मुझे सड़क पर चलने की जरूरत ही न होती। इसलिए किसी वाहन से टकराने और दुर्घटना का शिकार होने का भी डर न रहता।
सचमुच, पंख होने पर मेरी जिंदगी में खुशियाँ ही खुशियाँ होती। दोस्तों ये निबंध आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताइए ।