बाजार पर निबंध | 10 Lines On Essay on Market in Hindi

 

बाजार पर निबंध | 10 Lines On Essay on Market in Hindi 

नमस्कार  दोस्तों आज हम बाजार इस विषय पर हिंदी निबंध जानेंगे। हमारे गाँव में हर शुक्रवार को बाजार लगता है। यह बाजार सुबह से शाम तक रहता है। इस बाजार में आसपास के गाँवों से बहुत-से लोग खरीदारी के लिए आते हैं।


हमारे गाँव का यह बाजार बहुत मशहूर है। इसमें अनाज, साग-भाजी, मसाले तथा खिलौने तो बिकते ही हैं, कपड़ों और बरतनों की भी दुकानें लगती हैं। 


भेलपूरी और पानीपूरी के खोमचे भी लगते हैं। आजकल तो इस बाजार में फोटो स्टुडियो और चलता-फिरता सिनेमाघर भी होता है। .


बाजार में मिठाइयों की कई दुकानें लगती हैं। शाम तक बाजार में बड़ी चहल-पहल रहती है। सूरज डूबते ही बाजार उठ जाता है और लोग अपने-अपने घर लौट जाते हैं। दोस्तों ये निबंध आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताइए ।