माली हिंदी निबंध | 10 Lines on Mali par nibandh
नमस्कार दोस्तों आज हम माली इस विषय पर हिंदी निबंध जानेंगे। माली को कौन नहीं जानता? वह फूलों की मालाएँ बनाता तथा बेचता है।
माली गरीब होता है। वह बगीचे की रखवाली करता है। वह बगीचे में तरह-तरह के फूलों के पौधे लगाता है। वह इन पौधों की देखभाल करता है और उन्हें पानी देता है। वह कैंची से पौधों को काटता-छाँटता है। उसे फूलों और पौधों की अच्छी पहचान होती है।
माली बड़े सबेरे उठता है। वह बगीचे में खिले हुए फूलों को चुनता है। फूलों से वह हार, माला, वेणी और गजरे बनाता है और बाजार में जाकर उन्हें बेचता है। वह फूल और हार मंदिरों में पहुँचाता है।
वह फूलों की पुड़ियाँ लोगों के घर पर भी पहुँचाता है। लोग माली से फूल और हार खरीदते हैं। वे फूल और हार को भगवान की मूर्ति पर चढ़ाते हैं।
माली गरीब और मेहनती आदमी होता है। माली की पत्नी को 'मालिन' कहते हैं। वह माली को उसके काम में सहयोग देती है। दोस्तों ये निबंध आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताइए ।