डाकिया हिंदी निबंध | 10 lines on Postman in Hindi

 

डाकिया हिंदी निबंध | 10 lines on Postman in Hindi

नमस्कार  दोस्तों आज हम डाकिया इस विषय पर हिंदी निबंध जानेंगे। डाकिया सरकारी कर्मचारी है। डाकिया खाकी कपड़े पहनता है। उसके कंधे पर एक खाकी थैला लटकता रहता है। उसमें पत्र-पत्रिकाएँ रहती हैं। 


डाकिया घर-घर जाकर पत्र-पत्रिकाएँ बाँटता है। वह कई भाषाएँ जानता है। लोग उत्सुकता से डाकिए की राह देखते हैं। कोई उससे पत्र की आशा रखता है, तो कोई उससे मनीआर्डर की। शुभ समाचार पाकर लोग खुश हो जाते हैं।  


डाकिया अपना काम मेहनत और ईमानदारी से करता है। कोई भी मौसम हो, उसका काम कभी बंद नहीं रहता। डाकिया समाज की बड़ी सेवा करता है। 


हमें उसकी और उसके काम की इज्जत करनी चाहिए। दोस्तों ये निबंध आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताइए ।