भारत में उपभोक्ता संरक्षण पर हिंदी निबंध | bharat me upbhokta sanrakshan hindi nibandh
नमस्कार दोस्तों आज हम भारत में उपभोक्ता संरक्षण इस विषय पर निबंध जानेंगे। उपभोक्ता संरक्षण कानून वह कानून है जिसके अन्तर्गत उपभोक्ताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया जा सके। इसका पालन करने पर पुराने व मिलावटी पदार्थों के क्रय-विक्रय से बचा जा सकता है।
आधुनिक काल में इस कानून की अत्यन्त आवश्यकता है। इस कानून को लोकप्रिय बनाने के लिए रेडियो, टेलीविजन तथा समाचार-पत्रों आदि में उपयोगी सूचनाएँ छपती तथा प्रसारित होती रहती हैं।
यदि हम चाहते हैं कि सही तथा हानिरहित वस्तुएँ प्राप्त होती रहें तथा हमें अपनी व्यय की गई राशि का उचित परिणाम प्राप्त हो तो उसके लिए हमें उपभोक्ता संरक्षण सम्बन्धी कानूनों तथा नियमों को अवश्य पढ़ना चाहिए व इसकी पूरी-पूरी जानकारी रखनी चाहिए।
यह कानून सभी उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक तथा उपादेय भी है। इस कानून का प्रभाव धीरे-धीरे महानगरों तक तो बढ़ने लगा है, किन्तु देहातों तथा छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों को अपने अधिकारों का जरा भी ध्यान नहीं है। वे इससे पूरी तरह अनभिज्ञ हैं।
घटिया तथा मियाद खत्म की दवाइयाँ व खाद्यपदार्थों को बेचने में लोग संकोच नहीं करते। इसका कारण यह है कि वे लोग कानून की पकड़ में नहीं आ पाते। इन लोगों को पता ही नहीं होता कि कौन-सी वस्तु असली तथा कौन-सी नकली व मिलावटी है।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के पास इतना स्टॉफ नहीं होता कि वे कोई प्रभावी कार्यवाही कर पाएँ। इसके अतिरिक्त इस भ्रष्टाचार के युग में कुछ के साथ तो उनकी मिली भगत भी हो सकती है। अत: इसके लिए हमारी सरकार को जागरूक होकर कार्यवाही करनी होगी तभी इसका लाभ होगा।दोस्तों ये निबंध आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताइए ।