कंप्यूटर पर हिंदी निबंध | Computer Essay In Hindi

 

कंप्यूटर पर हिंदी निबंध  | Computer Essay In Hindi

नमस्कार  दोस्तों आज हम कंप्यूटर इस विषय पर निबंध जानेंगे।कम्प्यूटर आज के दैनांदिन जीवन का अपरिहार्य अंग बन गया है। प्रारंभ में कम्प्यूटर को केवल गणना, परिकलन या अभिकलन के सहयोगी यंत्र के रूप में देखा गया। लेकिन वर्तमान में जीवन का ऐसा कोई भी क्षेत्र संभवत: नहीं बचा है,जिसमें कंप्यूटर ने दखलंदाजी न कर ली हो। 


वस्तुतः यह आज का अलादीन का चिराग है, जिससे जो मांगो उसकी प्राप्ति इसके द्वारा संभव है। कम्प्यूटर के अंग्रेजी में सॉफ्टवेयर के निर्माण से उसके बहुआयामी उपयोग का मार्ग प्रशस्त हो गया है। कम्प्यूटर एक ऐसी युक्ति है जो गणितीय या तार्किक संक्रियाओं (Mathematical or Logical operations) को करने में समर्थ है। 


दूसरे शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि कम्प्यूटर एक ऐसा यंत्र है जो आंकड़ों को संचित कर सकता है; आवश्यकता पड़ने पर उसे प्रस्तुत कर सकता है और अत्यधिक तीव्र गति से तार्किक एवं गणितीय संक्रियाओं को सम्पन्न कर सकता है। इसे जिस प्रकार के कठिन से कठिन कार्यों के लिए नियोजित किया जाए उसे यह सहज ही सम्पादित कर सकता है।


कम्प्यूटर के दो भाग होते हैं-1. हार्डवेयर एवं 2. सॉफ्टवेयर। कम्प्यूटर को समझने के लिए मानव शरीर को लिया जा सकता है। मानव शरीर के विविध अंग होते हैं जो मानव मस्तिष्क के निर्देशों के आधार पर विभिन्न कार्यों को करते हैं। शरीर के अंग कैसे कार्य करते हैं, यह हम सब देखते रहते हैं। 


किन्तु मस्तिष्क किस तरह कार्य करता है, यह हम सभी के लिए अदृश्य है। जन्म के समय बच्चे का मस्तिष्क कोरे कागज की तरह होता है। धीरे-धीरे हम उसे सिखाते हैं और वह औपचारिक, अनौपचारिक, शिक्षा एवं उनका निर्देशन करने में समर्थ होता है। मानव-मस्तिष्क के इस निर्देशन शक्ति की तुलना कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर से की जा सकती है।


कम्प्यूटर के सभी दृश्य-भाग या अंग तथा सी.पी.यू. (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट), मॉनीटर, प्रिंटर, की-बोर्ड आदि कम्प्यूटर के हार्डवेयर हैं और जिस प्रकार से मस्तिष्क कार्य करता है उसी प्रकार कम्प्यूटर को काम करने की जो योजनाएं या तार्किक प्रक्रियाएं हम उसके दिमाग में भरते हैं वह सॉफ्टवेयर कहलाता है।


यह ध्यान रखना चाहिए कि कम्प्यूटर मानव मस्तिष्क को उपज है। यह सॉफ्टवेयर एक प्रकार का कार्यक्रम है जो कम्प्यूटर को विविध प्रकार के कार्यों को करने हेतु निर्देश देता है। मानव मस्तिष्क में न्यूरॉन कोशिकाएं होती हैं जो जैव रासायनिक क्रियाओं के द्वारा मानव को स्मरण, विश्लेषण-विवेचन या अंगों को कार्यों के लिए निर्देश देने में समर्थ बनाती हैं। इसी प्रकार कम्प्यूटर में हार्ड डिस्क होती है, और उनमें संसाधित (Processing) करने की विधि या कार्यक्रम भर दिया जाता है।


व्यापक रूप में कम्प्यूटर पर प्राय: दो प्रकार के कार्य किए जाते हैं-शब्द संसाधन (Word Processing) एवं आंकड़ा संसाधन (Data-base Processing)। शब्द संसार संसाधन (Word-Processing) से तात्पर्य विविध प्रकार के कार्यालयी एवं व्यक्तिगत पत्र टिप्पणी, मसौदा लेख प्रतिवेदन (Reports), परिपत्र (Circular), सूचनाएं. आदेश (Order), बैनर, शोध प्रबंध, शोध आलेख आदि तैयार करने और पुस्तकों को पाण्डुलिपि लिखने या लिपिबद्ध करने से हैं।


इसमें वर्तनी शोधन (Spell Checker) और शब्दकोष (Dictionary) जैसे सॉफ्टवेयर की मदद से शब्दों की वर्तनी (Spelling) देखने एवं उपयुक्त शब्दों के चयन का काम लिया जा सकता है। आंकड़ा संसाधन (Database Processing) के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सूची तैयार करने, बजट बनाने, खाता (Account) विवरण रखने, परीक्षा परिणाम बनाने, बीमा प्रोमियम संबंधी सूची बनाने और विविध प्रकार के आंकड़े रखने और उनके विश्लेषण के कार्य को रखा जा सकता है।


शब्द संसाधन (Word-Processors) एक प्रकार का अनुप्रयोगात्मक सॉफ्टवेयर है। इसकी सहायता से पत्र या रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं, उनके शब्दों को बदल सकते हैं, उनके शब्दों-अक्षरों आदि को गिन सकते हैं और वर्तनी (Spelling) शुद्ध कर सकते हैं। 


एक दस्तावेज टाइप करते समय हाशिया आदि समायोजित करने पर शब्द संसाधन शब्दों को सममिति (Symmetrically) ढंग से विभिन्न पंक्तियों में व्यवस्थित कर देता है। शब्द संसाधन पर प्रत्येक प्रकार का वांछित परिवर्तन संभव है। 


इसके लिए पुन: टाइप करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। शब्द संसाधन के द्वारा किसी शब्द या वाक्य के किसी भी भाग को प्रतिलिपि बनाई जा सकती है और वाक्यांश आदि को एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिवर्तित किया जा सकता है। 


पूरे दस्तावेज में आए किसी दोषपूर्ण शब्द को सभी स्थानों पर एक साथ शुद्ध किया जा सकता है। शब्द संसाधन का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण उपयोग व्याकरण गत शुद्धि, वर्तनी की शुद्धि एवं थीसॉरस के प्रयोग से शब्दों को उपयुक्त एवं सार्थक बनाने में है।


भारत में शब्द संसाधन के लिए सर्वाधिक प्रयोग में आने वाले सॉफ्टवेयर वर्ड, पेजमेकर आदि हैं। इन सॉफ्टवेयरों में हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के प्रयोग से इनके प्रयोग की सीमा का विस्तार हो गया है। वर्तनी शोधक (Spell Checker) एक उपयोगी सॉफ्टवेयर है।


यह प्रायः शब्द संसाधन कार्यक्रम के साथ ही उसके एक भाग के रूप में कई सॉफ्टवेयरों में मौजूद रहता है। इसके माध्यम से दस्तावेज में छपे हुए अशुद्ध शब्दों को शुद्ध किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर अशुद्ध शब्दों की सभी संभावित वर्तनी को प्रदर्शित करता है और शब्दों का उपयुक्त विकल्प प्रस्तुत करता है।


यह कम्प्यूटर के मॉनीटर पर अशुद्ध वर्तनी के शब्द लिखने पर उसके सामने तुरन्त विकल्प प्रस्तुत करता चलता है। भाषा सम्बन्धी त्रुटियों से बचने के लिए यह अत्यंत उपयोगी सॉफ्टवेयर है।आंकड़ा संसाधन (Data processing) की मदद से सूचनाओं को जांचापरखा जा सकता है; निर्णय लिया जा सकता है; सूचनाओं के आधार पर जानकारी का विश्लेषण किया जा सकता है।


नाम-पतों की सूची जांचने व प्रतिपादित करने में इससे बड़ी मदद मिलती है और इससे किसी भी तरह की रिपोर्ट या प्रतिवेदन निकालने में बड़ी सहायता मिलती है। पुस्तकालयों के लिए यह अपरिहार्य सॉफ्टवेयर है।


इसमें पुस्तक एवं पुस्तकालय से संबंधित समस्त सूचनाओं को संग्रहीत कर सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर पलक झपकते ही उस पुस्तक की उपलब्धताअनुपलब्धता आदि का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। आवश्यकता कम्प्यूटर के शब्द संसाधन कार्यक्रम से अभ्यस्त होने की है। कम्प्यूटर की दुनिया में आंकड़ा संसाधन सूचनाओं का महासमुद्र है। दोस्तों ये निबंध आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताइए ।