मैंने अपना जन्म-दिन कैसे मनाया पर | Essay on How I Celebrated My Birthday? In Hindi

 

 मैंने अपना जन्म-दिन कैसे मनाया पर | Essay  on How I Celebrated My Birthday? In Hindi

नमस्कार  दोस्तों आज हम मैंने अपना जन्म-दिन कैसे मनाया इस विषय पर निबंध जानेंगे। जन्मदिन मनाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। २६ जुलाई मेरा जन्मदिन है। मैं हर साल अपना जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाता हूँ।


२६ जुलाई को मैं सुबह जल्दी उठ जाता हूँ। स्नान के बाद मैं नए कपड़े पहनता हूँ। माँ मेरे माथे पर कुमकुम और चावल का टीका लगाती है। मैं अपने माता-पिता को प्रणाम करता हूँ। वे मुझे आशीर्वाद देते हैं। उस समय वे मुझे कोई-न-कोई उपहार अवश्य देते हैं। फिर मैं पाठशाला चला जाता हूँ।


पाठशाला में मैं अपने अध्यापकों से आशीर्वाद पाता हूँ। सहपाठी मुझे शुभकामनाएँ देते हैं। मैं अपनी कक्षा के सभी विद्यार्थियों को चाकलेट देता हूँ।


शाम को मेरे घर में दावत रखी जाती है। इसमें मेरे कुछ मित्र, पिताजी के मित्र, कुछ सगे-संबंधी और पड़ोसी शामिल होते हैं। मैं केक काटता हूँ। 'हैप्पी बर्थ डे टु यू' से वातावरण गूंज उठता है। मुझे तरह-तरह के उपहार मिलते हैं। मित्र मुझे बधाइयाँ देते हैं। 


उपहारों में पुष्पगुच्छों के अलावा कहानियों की पुस्तकें, पेन-सेट, मिठाइयों, मेवों और टॉफियों के डिब्बे होते हैं। मैं भी अपने मित्रों को कुछ-न-कुछ भेंट अवश्य देता हूँ। माँ इस अवसर पर गरीबों को भी कुछ-न-कुछ दान में देती है।


इस प्रकार प्रतिवर्ष २६ जुलाई हमारे घर में मेरे जन्मदिन की खुशियाँ लेकर आती है। सचमुच, यह दिन मेरे जीवन में नए रंग और उत्साह भर जाता है। काश! यह दिन साल में दो-तीन बार आता! दोस्तों ये निबंध आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताइए ।