यदि मैं प्रधानाचार्य होता पर निबंध | Essay on If I Were the Principal in Hindi!

 

यदि मैं प्रधानाचार्य होता पर निबंध | Essay on If I Were the Principal in Hindi!

नमस्कार  दोस्तों आज हम  यदि मैं प्रधानाचार्य होता इस विषय पर हिंदी निबंध जानेंगे। मेरे विद्यालय के प्रधानाचार्य एक योग्य और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। अपने काम में वे बहुत ही कुशल हैं। हर जगह उनका मान-सम्मान होता है। उन्हें देखकर मैं सोचता हूँ कि कभी बड़ा होकर यह पद मुझे मिल जाए, तो...?


सचमुच, यदि मैं प्रधानाचार्य होता, तो अपने विद्यालय को शहर का सबसे अच्छा विद्यालय बना देता। विद्यार्थियों के ज्ञान का स्तर ऊँचा उठाने के लिए मैं कुशल, लगनशील और विद्वान अध्यापकों की नियुक्ति करता। मैं विज्ञान पर विशेष जोर देता। इसके लिए विद्यालय की प्रयोगशाला को समृद्ध और आधुनिक बनाने का प्रयत्न करता।


पुस्तकालय में विद्यार्थियों की आवश्यकता की सभी पुस्तकें रखवाता। विविध भाषाओं के अखबार तथा उपयोगी पत्रिकाएँ भी मँगवाता। चित्रकला, संगीत व संगणक-प्रशिक्षण के लिए मैं अच्छी व्यवस्था करवाता।


मैं विद्यार्थियों के विकास पर अधिक ध्यान देता। मैं अपने विद्यालय में समय-समय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध स्पर्धा, भाषण-प्रतियोगिता आदि का आयोजन करता। इसके अलावा विशेष अवसरों पर विद्वानों के प्रवचन तथा कवि-सम्मेलनों का आयोजन भी करवाता।


मैं अपने विद्यालय में विद्यार्थियों के शारीरिक विकास को बहुत महत्त्व देता। अपने स्कूल में मैं खेल-कूद तथा व्यायाम के सभी साधन उपलब्ध कराता। मैं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देता। एस. एस. सी. परीक्षा के परिणाम की मेरिट-सूची में मेरे विद्यालय के विद्यार्थियों के नाम अवश्य होते। 


मेरे स्कूल की कैंटीन इतनी साफ-सुथरी और अच्छी होती कि विद्यार्थियों को बाहर की चीजें खाने की जरूरत ही न पड़ती। मैं अनुशासन और विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर विशेष जोर देता। इसके लिए मैं स्वयं परिश्रम एवं निष्ठापूर्वक काम करता। 


मैं अपने सादे जीवन एवं उच्च विचारों से विद्यार्थियों और शिक्षकों के सामने अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करता। अपने साथी अध्यापकों और आफिस के कर्मचारियों के प्रति मेरा व्यवहार मधुर होता। इस प्रकार, यदि मैं प्रधानाचार्य होता, तो अपने विद्यालय को मैं एक आदर्श और लोकप्रिय शिक्षा संस्था बनाने की भरसक कोशिश करता। दोस्तों ये निबंध आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताइए ।