मैं क्या बनूँगा पर हिंदी में निबंध If I were Doctor Essay in Hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम मैं क्या बनूँगा इस विषय पर हिंदी निबंध जानेंगे। भविष्य में मुझे कुछ बनकर दिखाना है। पिता जी मुझे इंजीनियर बनाना चाहते हैं। माँ चाहती है कि मैं डॉक्टर बनँ। मैंने भी डॉक्टर बनने का निश्चय किया है।
मेरे इस निश्चय के पीछे एक कारण है। हमारा परिवार गाँव में रहता है। पिछले दिनों मेरा छोटा भाई अचानक बीमार पड़ गया। समय पर इलाज न मिलने से उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने मुझे झकझोर दिया। बस मैंने डॉक्टर बनने का संकल्प कर लिया।
आजकल डॉक्टरी का पेशा लोगों को लूटने का धंधा बन गया है। अच्छे डॉक्टरों से इलाज कराना सबके बस की बात नहीं है। उनकी तगड़ी फीस सुनकर साधारण व्यक्ति उनके पास जाने का साहस ही नहीं कर सकता। मैं डॉक्टर जरूर बनूँगा, पर अपने सिर पर धन का नशा सवार नहीं होने दूंगा।
मैं यह कभी नहीं भूलँगा कि डॉक्टर के रूप में मैं एक समाज सेवक भी हूँ। मेरा काम रोते हुए मरीजों के चेहरों पर खुशी लाना है। जीने की उम्मीद छोड़ चुके मरीजों को मुझे नया जीवन देना है। मैं अपने काम की फीस जरूर लूँगा, पर मरीजों की मजबूरी का फायदा नहीं उठाऊँगा।
आज अच्छे डॉक्टर शहरों में ही मिलते हैं। गाँव में रहना कोई पसंद नहीं करता। मैं अपना दवाखाना किसी गाँव में ही खोलूँगा। मेरे पास अच्छे इलाज के सभी साधन होंगे। मेरे किसी मरीज को शहर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
डॉक्टर बनने के इरादे से ही मैं पढ़ाई में खूब मेहनत करता हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं एक सफल डॉक्टर बनूँगा।दोस्तों ये निबंध आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताइए ।