मेरा छोटा भाई पर निबंध | mera chota bhai essay in hindi

 

मेरा छोटा भाई पर निबंध | mera chota bhai essay in hindi


नमस्कार  दोस्तों आज हम मेरा छोटा भाई इस विषय पर हिंदी निबंध जानेंगे। हमारे परिवार में कुल पाँच व्यक्ति हैं- माता-पिता, हम दो भाई और एक बड़ी बहन । रोमिल मेरा छोटा भाई है। वह अभी छह वर्ष का है और पहली कक्षा में पढ़ता है। 


हम प्यार से उसे रोमी' कहते हैं। रोमी बड़ा नटखट लड़का है। वह हर चीज को जानना चाहता है। किसी घटना के बारे में वह कई प्रश्न पूछता है। कभी-कभी तो उसके प्रश्नों के उत्तर देना मश्किल हो जाता है। उसके पास इलेक्ट्रॉनिक खिलौने हैं। वह प्रत्येक खिलौने की बनावट और कार्यपद्धति जानने के लिए उत्सुक रहता है।


रोमी की शरारतें बड़ी निराली होती हैं। वह जिससे नाराज होता है, उसके जूते या चप्पल उठाकर छिपा देता है और काफी देर बाद ही लौटाता है। मिठाई उसे बहुत प्रिय है। टॉफी और चाकलेट देने पर वह खुश हो जाता है। आईस्क्रीम, कुल्फी और ठंडा शरबत भी उसे बहुत पसंद है।


रोमी पढ़ने में बड़ा तेज है। कई कविताएँ उसे जबानी याद हैं। अध्यापक भी उसे बहुत चाहते हैं । रोमी को कहानी सुनने का बड़ा शौक है। उसे दीदी से कहानी सुने बिना रात में नींद नहीं आती। 


उसे टी. वी. पर क्रिकेट का मैच देखना तथा खेलना और घूमना बहुत अच्छा लगता है। वह कैरम का अच्छा खिलाड़ी है। उसे हराना कठिन है। पाठशाला की दौड़-प्रतियोगिता में उसे पहला इनाम मिल चुका है।


रोमी सबका प्यारा है। सचमुच, वह हमारे घर का गहना है। चार नवंबर रोमी का जन्मदिन है। हर साल उसका जन्मदिन हम बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। दोस्तों ये निबंध आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताइए ।