हमारी पाठशाला का चपरासी हिंदी निबंध | Our School Peon Essay in Hindi

 

हमारी पाठशाला का चपरासी हिंदी निबंध | Our School Peon Essay in Hindi


नमस्कार  दोस्तों आज हम  हमारी पाठशाला का चपरासी इस विषय पर हिंदी निबंध जानेंगे। हमारी पाठशाला में कई चपरासी हैं। उनमें श्यामबिहारी मुख्य चपरासी है। वह लगभग सत्ताईस वर्ष से इस पाठशाला की सेवा कर रहा है।


श्यामबिहारी लंबे कद का हट्टा-कट्टा आदमी है। उसकी पूँछे रोबदार हैं । वह सिर पर गांधी टोपी पहनता है। उसका गणवेश हमेशा स्वच्छ रहता है।


श्यामबिहारी पाठशाला की सफाई का बहुत ख्याल रखता है। इसलिए पाठशाला का फर्श, दीवालें, खिड़कियाँ सब स्वच्छ रहती हैं। वह पाठशाला के प्रत्येक कमरे की सफाई पर पूरा ध्यान देता है। वह अपने अधीन चपरासियों से काम लेना जानता है। इसके साथ ही वह उनसे अपनापन भी रखता है।


श्यामबिहारी से आलस्य कोसों दूर है। वह कम पढ़ा-लिखा आदमी है, पर हिसाब-किताब में कभी गलती नहीं करता। पाठशाला के बैंक खाते में रुपए जमा करने या निकालने वहीं जाता है। 


प्रत्येक कक्षा में जरूरी सूचना पहुँचाना उसीकी जिम्मेदारी है। पाठशाला के पर्यटन में श्यामबिहारी हमेशा छात्रों के साथ रहता है और उनकी अच्छी तरह देखरेख रखता है।


श्यामबिहारी अनुशासन को बहुत महत्त्व देता है । वह वक्त का पाबंद है। वह ठीक वक्त पर पाठशाला पहुँच जाता है और अपने काम में लग जाता है। 


पाठशाला के प्रधानाचार्य तथा शिक्षक उससे प्रसन्न रहते हैं। हम सब श्यामबिहारी को पाठशाला के 'प्रधानाचार्य का दाहिना हाथ' कहते हैं। दोस्तों ये निबंध आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताइए ।